E-Paperhttps://deniksamarthbhaskar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइम

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में भेदभावः प्रशासन पर आरोप बिना नोटिस दिए गिराई दीवार; अधिकारी बोले सभी को दी थी जानकारी

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में भेदभावः

रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव

नरसिंहपुर में छिंदवाड़ा बायपास पर अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारियों ने शनिवार को बिना नोटिस के एक दिव्यांग के घर की दीवार ढहा दी। जबकि अन्य अतिक्रमणकारियों को तीन दिन की मोहलत दी गई। यह कार्रवाई हाईकोर्ट में अतिक्रमण पर सुनवाई से पहले की गई, जहां जनहित याचिका दायर की गई है।

संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन

शिकायतकर्ता दिव्यांग रीतेश नेमा का घर बिना उचित नोटिस

के नुकसान पहुंचाया। अन्य अतिक्रमणकारियों को लंबे समय

से नोटिस मिलने के बावजूद राहत दी गई, जबकि रीतेश नेमा

की दीवार को तुरंत ढहा दिया गया।

अधिकारियों ने अन्य अतिक्रमणकारियों को अतिरिक्त समय देने में नरमी बरती। रीतेश नेमा की शिकायतों को दरकिनार कर उसकी दीवार को ढहाने की कार्रवाई विवादित हो गई है। नेमा ने पिछले डेढ़ साल से शिकायतें की थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। हाईकोर्ट में 24 अगस्त को मामले की सुनवाई प्रस्तावित है।

DENIK SAMARTH BHASKAR

हर खबर पर नजर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!