E-Paperhttps://deniksamarthbhaskar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइम

जिला आयुष अधिकारी ने अपनी दमदारी दिखाने अटैचमेंट वाले कंपाउंडरों को दिलाया प्रशस्ति पत्र

जिला आयुष अधिकारी ने अपनी दमदारी दिखाने अटैचमेंट वाले कंपाउंडरों को दिलाया प्रशस्ति पत्र

जिला आयुष अधिकारी ने अपनी दमदारी दिखाने अटैचमेंट वाले कंपाउंडरों को दिलाया प्रशस्ति पत्र

रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव

विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को दिए जाने वाला प्रशस्ति पत्र चापलूसों को दिलाया

जिला आयुष अधिकारी सुरत्ना सिंह चौहान की जिला प्रशासन पर पकड़ इतनी मजबूत है, कि वह जो चाहे वह कर लेती हैं। फिर चाहे अपात्र होते हुए शासकीय क्वार्टर का अलॉटमेंट हो या फिर इनके खिलाफ चल रही जांच को प्रभावित करने का हो। मैडम बड़ी चतुराई से वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर अपना काम बना लेती है। जिन कंपाउंडरों के अटैचमेंट को लेकर मैडम की शिकायत की गई है। उन्हीं कंपाउंडरों को प्रशस्ति पत्र दिलवा दिया।

बाबूगिरी कर रहे तीनों कंपाउंडरों को कलेक्टर से दिलवाया प्रशस्ति पत्र-
जिला आयुष अधिकारी ने अपनी दमदारी बताने के लिए उन्हीं चापलूस कंपाउंडरों को कलेक्टर से प्रशस्ति पत्र दिलवाया है जो लगभग 5 वर्षों से जिला आयुष कार्यालय में अटैचमेंट पर जमे हुए थे और लगातार इन अटैचमेंट पर जमे कंपाउंडरों की खबरें प्रकाशित की जा रही थी। जब यह तीनों कंपाउंडर ना तो अपनी मूल पद स्थापना पर जा रहे है और ना ही जिस पद पर इनकी नियुक्ति की गई है उसका कार्य कर रहे है तो फिर इन्होंने ऐसा कौन सा उत्कृष्ट कार्य किया जिस कारण इन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया है जो जांच का विषय है।

यह है मामला-
15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले का अधिकारी कर्मचारियों को कलेक्टर के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रस्तुत किया जाता है जिससे अधिकारी कर्मचारियों में विभागीय कार्य ईमानदारी और कड़ी मेहनत से करें। परंतु जिला आयुष अधिकारी सुरत्ना सिंह चौहान ने लोकमन सिंह धुर्वे (कंपाउंडर) शासकीय आयुर्वेद औषधालय ऊसरी, दीपक कतिया (कंपाउंडर) शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय मुर्गा खेड़ा को कलेक्टर के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिलवा दिया। इसके पहले जिला आयुष अधिकारी ने 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर संजीव कुमार सोनी (कंपाउंडर) शासकीय आयुर्वेद औषधालय मेदा (खैरी) को कलेक्टर के माध्यम से प्रशस्ति पत्र दिलवा चुकी है। जब जिला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार से इस संबंध में जानकारी लेने कॉल किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

DENIK SAMARTH BHASKAR

हर खबर पर नजर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!