रेप के तीन आरोपी गिरफ्तारः पीड़िता की शिकायत पर स्टेशगंज पुलिस ने की कार्रवाई
रेप के तीन आरोपी गिरफ्तारः पीड़िता की शिकायत पर स्टेशगंज पुलिस ने की कार्रवाई
नरसिंहपुर जिले में एक माह पूर्व हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत पर शुक्रवार शाम को स्टेशनगंज थाना में मामला दर्ज किया।
पीड़िता के अनुसार, उसके प्रेमी ने 14 जुलाई को उसे मिलने के लिए बुलाया और फिर उसे अपने दोस्त हेमंत पटेल के साथ दादा महाराज डोकरघाट ले जाने का कहा। लेकिन वहां पहुंचने के बजाय, प्रेमी ने बाइक को जंगल की तरफ मोड़ दिया और पीड़िता के साथ बलात्कार किया।
इसके बाद हेमंत बाइक के पास खड़ा रहा और प्रेमी यशवंत पटेल वहां से चला गया। इसके बाद हेमराज पटेल नामक एक युवक वहां पहुंचा और धमकाकर पीड़िता के साथ बलात्कार किया। यह कहते हुए कि उसने बलात्कार का वीडियो बना लिया है और उसे वायरल कर देगा। यदि वह उसके साथ संबंध नहीं बनाएगी।
हेमंत ने भी वीडियो बनाने की धमकी देकर पीड़िता के साथ बलात्कार किया और फिर उसे सड़क पर छोड़ दिया। पीड़िता ने अपने घर पहुंचकर किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन हेमराज के परेशान किए जाने पर उसने पुलिस से शिकायत की।पुलिस ने तीनों आरोपियों यशवंत पटेल, हेमंत पटेल और हेमराज पटेल के खिलाफ धारा 64(1), 70(1), 87, 351(3) और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पीडिता ने बताया कि उसकी पहचान यशवंत से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी।
मामले को लेकर उप पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता ने बताया की तीनों आरोपी बरहटा गांव के निवासी हैं। पीड़िता ने बीते शुक्रवार की शाम को शिकायत दर्ज कराई थी। तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।