शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामलाः नरसिंहपुर के करेली में महिला पटवारी की शिकायत पर एट्रोसिटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज
शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामलाः
शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामलाः नरसिंहपुर के करेली में महिला पटवारी की शिकायत पर एट्रोसिटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज
रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव
नरसिंहपुर जिले के करेली में पटवारी निधि मरकाम ने एक आरोपी के खिलाफ जातिगत अपमान और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है। यह घटना तब हुई जब निधि एक ई-केवाईसी कैंप का आयोजन कर रही थीं। जहां आरोपी ने उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली दीं। इस गंभीर मामले को लेकर निधि ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
निधि मरकाम ने बताया कि आज ग्राम इमझिरी में ई-केवाईसी कैंप का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान आरोपी रामकुमार राजपूत ने वहां आकर कैंप के आयोजन पर सवाल उठाते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। उसका जातिगत अपमान करते हुए गालियां दीं, जिससे माहौल तनाव पूर्ण हो गया।
उन्होंने मामले को लेकर थाना करेली में आवेदन प्रस्तुत किया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 132, 221, 296, और अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।