11 केवी झूलते तार की चपेट में आया युवक, मौतः तेंदूखेड़ा में ग्रामीणों का हंगामा, कहा- शिकायत के बाद भी बिजली कंपनी ने नहीं किया था सुधार
11 केवी झूलते तार की चपेट में आया युवक, मौतः तेंदूखेड़ा में ग्रामीणों का हंगामा, कहा- शिकायत के बाद भी बिजली कंपनी ने नहीं किया था सुधार
रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव
नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम भामा
में रविवार को खेत में काम कर रहे आदिवासी किसान
छोटेलाल गौड़ (36 वर्ष) की 11 केवी झूलते तार की चपेट
में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद रविवार
को ग्रामीणों और परिजनों ने विद्युत कंपनी की लापरवाही को
जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा किया।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन वर्षों से विद्युत कंपनी को झूलते तारों की शिकायत की जा रही थी, लेकिन कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही के चलते आज यह दुखद घटना घटी है। परिजनों और ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में विद्युत कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की और शासन-प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी बीएस चौधरी ने बताया कि छोटेलाल गौड़ खेत में घास काट रहे थे और घास की पोटली सिर पर रखी थी, तभी झूलते तार से करंट लग गया। मर्ग कायम कर लिया गया है और शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।