E-Paperhttps://deniksamarthbhaskar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमटॉप न्यूज़
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नाबालिग की मौत गाय और बकरियां चराते समय हुआ हादसा
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नाबालिग की मौत गाय और बकरियां चराते समय हुआ हादसा
रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव
नरसिंहपुर जिले कि गाडरवारा तहसील में शनिवार शाम को डोंगरगांव थाना अंतर्गत ग्राम ऊकरी में आकाशीय बिजली गिरने से एक 17 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। घटना शाम 5:30 बजे के करीब हुई। जब अचानक बारिश के साथ तेज बिजली चमकी और कार्तिक यादव पिता जालम सिंह यादव, बिजली की चपेट में आ गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।कार्तिक यादव उस समय नदी किनारे अपनी गाय और बकरियां चरा रहा था। बिजली गिरने से एक गाय भी गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल 108 एंबुलेंस और 100 डायल को दी, जिसके बाद पुलिस और चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।