चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तारः सुभाष चौक से दिनदहाड़े पैसों से भरा बैग ले गए थे
चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तारः सुभाष चौक से दिनदहाड़े पैसों से भरा बैग ले गए थे
रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव
नरसिंहपुर जिले के थाना कोतवाली में एक चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
तीन दिन पहले शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अमित नेमा ने अपनी पत्नी रुचि गुप्ता के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे जमा करने गई थी। लेकिन बैंक का सर्वर डाउन हो गया। इसके बाद रुचि ने पैसे लेकर अपनी एक्टिवा स्कूटी से मेडिकल स्टोर सुभाष चौक पर लौटकर गाड़ी पार्क की और दुकान के अंदर चली गई।
इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनकी एक्टिवा स्कूटी के डिक्की से बैग में रखे 1 लाख 20 हजार रुपए और आधार कार्ड चुरा लिया। घटना के तुरंत बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने सोमवार को इस मामले में सोनू पिता उमाशंकर रघुवंशी (41) जिला मिर्जापुर (उ.प्र.), अंकित पिता राकेश राजपूत (35) मलाड वेस्ट, मुंबई, ओमप्रकाश पिता राधेश्याम कोल (30) जिला मिर्जापुर उ.प्र. को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से 95 हजार रुपए घटना में प्रयुक्त 2 बाइक, हेलमेट और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
एसपी मृगाखी डेका ने इन सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, उनि मुस्ताक खान, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, आरक्षक अनुराग देबु, सायबर सेल से महिला आरक्षक कुमुद पाठक, आरक्षक नीरज डेहरिया,