गोटेगांव में किसानों का विरोध प्रदर्शनः सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने सौंपा ज्ञापन
गोटेगांव में किसानों का विरोध प्रदर्शनः सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव
भारतीय किसान संघ ने महाकोशल प्रांत के बैनर तले शनिवार को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और बाइक रैली निकालकर विरोध जताया। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में सोयाबीन के रेट बढ़ाने जैसे मुद्दे उठाए।
किसानों ने बताया कि सोयाबीन की फसल की कीमत 4 रुपए प्रति क्विंटल से भी कम है, जिससे उत्पादन की लागत भी नहीं निकल पा रही है। उन्होंने सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की।
इसके अलावा, शासन की ओर से मूंग की खरीदी की गई थी। लेकिन अब तक कई किसानों का भुगतान नहीं हुआ है। इसके बाद कई महीने बीत गए और अब तक उनकी मूंग का भुगतान नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि अब त्योहार भी निकल चुके हैं, लेकिन किसान अपनी ही फसल का पैसा पाने के लिए परेशान हैं। किसान संघ ने मुख्यमंत्री से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। उन्होंने मांगें नहीं मानने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।