E-Paperhttps://deniksamarthbhaskar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमटॉप न्यूज़
रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शवः
गोटेगांव न्यूज़
रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव रेलवे स्टेशन से जबलपुर की ओर सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और युवक की पहचान के लिए विशेष नंबर जारी किए गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।
हालांकि, पुलिस ने मामले में सूक्ष्मता से जांच करने की बात कही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।