E-Paperhttps://deniksamarthbhaskar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़
समाजसेवी अंजली नेमा ने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ और आंगनबाड़ी केंद्र जाकर अपना जन्मदिन मनाया
जन्मदिन विशेष
रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव
विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश नेमा की छोटी पुत्रवधु अंजली नेमा द्वारा अपना जन्मदिन महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड आंगन वाड़ी केंद्र जाकर नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मनाया और बच्चों को उपहार स्वरूप लंच बॉक्स और चॉकलेट दिए। तथा गर्भवती महिलाओं की ओली भर साड़ी बा सिंगार सामग्री दीऔर फल वितरित किए अंजली आपको यह प्रेरणा भगवान ने दी है। आप इसी तरह हर जरूरतमंद के साथ हमेशा रहें। मातारानी की कृपा सदा बनी रहे।