E-Paperhttps://deniksamarthbhaskar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़मध्य प्रदेश
चौरसिया समाज को कर रहा था बदनाम समाज अध्यक्ष ने कोतवाली थाना में दिया आवेदन
चौरसिया समाज को कर रहा था बदनाम समाज अध्यक्ष ने कोतवाली थाना में दिया आवेदन
आज थाना कोतवाली नरसिंहपुर पहुंचकर चौरसिया समाज ने दिया आवेदन। आवेदन में चौरसिया समाज ने एक पत्रकार संदीप दुबे पर आरोप लगाया कि वह सोशल मीडिया पर चौरसिया समाज का नाम लिखकर पूरी समाज को बदनाम कर रहा है जिससे समूचा चौरसिया समाज आहत है,एक पत्रकार को कोई हक नहीं कि वो समुदाय को बदनाम करे। ठोस सबूतों के साथ गलत कार्य कर रहे व्यक्ति का नाम लिखता हमे कोई परेशानी नहीं थी,लेकिन सोशल मीडिया पर यू चौरसिया समाज का नाम लिखना गलत है जिसका हम विरोध करते है। आज चौरसिया समाज ने थाना कोतवाली पहुंचकर आवेदन दिया जिस पर संदीप दुबे पत्रकार के ऊपर करवाई की मांग की गई है। थाना प्रभारी जल्द से जल्द ऐसे व्यक्ति के ऊपर करवाई करवाए।