E-Paperhttps://deniksamarthbhaskar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़देशमध्य प्रदेशराजनीतिलोकल न्यूज़
Trending
गोटेगांव विधायक महेंद्र सिंह नागेश ने किया ऐलानः नवरात्र की नई सौगात, बेटी के जन्म पर मिलेगी 1 हजार की आर्थिक मदद
गोटेगांव विधायक महेंद्र सिंह नागेश ने किया ऐलानः नवरात्र की नई सौगात, बेटी के जन्म पर मिलेगी 1 हजार की आर्थिक मदद
रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र सिंह नागेश ने नवरात्रि के मौके पर एक घोषणा की है। विधायक नागेश ने कहा कि गोटेगांव क्षेत्र में बेटी के जन्म पर 1 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है।
विधायक महेंद्र नागेश ने कहा, ‘बेटियों का जन्म बड़े सौभाग्य से होता है। यह पहल इसलिए की जा रही है ताकि बेटियों के जन्म पर उनके माता-पिता को सम्मान और सहयोग मिले।’
उन्होंने बताया कि राशि प्राप्त करने के लिए नवजात बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता में से किसी एक का बैंक खाता नंबर और इन दस्तावेजों को उनके व्हाट्सएप नंबर 9425469098 पर भेजना होगा। इसके बाद, राशि सीधे खाते में जमा की जाएगी।