लोगों की जान के साथ किया जा रहा है खिलवाड़
खुलेआम बेची जा रही, प्रतिबंध मेडिसिन उच्चाअधिकारी बेखबर
धीरज विश्वकर्मा
नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में विराजमान डॉक्टर और मेडिकल स्टोर संचालक की सांठगाठ के चलते वह मेडिसिन विक्रय हो रही है कि जो अगस्त 2024 में शासन प्रशासन द्वारा (बेन) प्रतिबंधित की गई है । यदि पीड़ित मरीजों को आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है और यदि शारीरिक नुकसान होता है तो इसकी जवाब देही किसकी रहेगी साहब । यह उच्च अधिकारियों को सोचना समझना चाहिए । ज्ञातव्य हो कि तकरीबन तीन माह हो गए हैं और एक डॉक्टर इस मेडिसिन को लगातार मरीज के लिए लिखते चले जा रहे हैं इनको इस बात से कोई सरोकार नहीं है की शासन प्रशासन द्वारा जिस मेडिसिन पर रोक लगाई गई है उसे मेडिसिन को ना लिखे लेकिन इनकी मनमानी के चलते शासन प्रशासन के आदेश ताक पर रखकर आदेश की अहेलना डॉक्टर द्वारा लगातार करने की सूचनाएं । मिल रही हैं सूत्रों का कहना है कि श्री डाक्टर शर्मा द्वारा यह मेडिसिन लिखकर अपने चाहते मेडिकल स्टोर पर पीड़ित मरीजों को भेजते हैं । जन चर्चा है कि डॉक्टर के लिए इन मेडिसिन पर विशेष छूट मिलती होगी इसलिए डॉक्टर अभी भी अपनी मनमानी के चलते यह मेडिसिन अभी भी मरीजों को प्रोवाइड करा रहे हैं ।
हम बता दें कि जब यह मेडिसिन 2/8/24 को बैन हो चुकी है तो यह पीड़ित मरीजों के लिए नुकसानदायक है इन हालातो में डॉक्टर को पीडिंत मरीज जो डॉक्टर के लिए भगवान की निगाह रखते है । ऐसी स्थिति में भगवान की छवि भी धूमिल हो रही है जो नहीं होना चाहिएं । इस व्यवस्था पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है साहब ।