ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोपः बेटी की आत्महत्या के मामले में मां ने की एसपी से शिकायत
ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोपः बेटी की आत्महत्या के मामले में मां ने की एसपी से शिकायत
रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव
नरसिंहपुर जिले के पांसी गांव की निवासी विनीता सेन की आत्महत्या के मामले विनीता की मां मनोबाई सेन ने पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए अपनी बेटी की मौत के लिए ससुराल पक्ष के चार सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया है।
शिकायत के अनुसार, विनीता सेन को उसके पति सतीश सेन, ससुर जीवनलाल सेन, सास और देवरानी पूजा सेन ने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी, जिससे तंग आकर विनीता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
मृतक की मां ने बताया कि 2 अक्टूबर की रात को विनीता ने उन्हें फोन पर अपनी तबीयत खराब होने और घर के काम को लेकर हो रहे विवाद की जानकारी दी थी। विनीता ने अपनी मां को यह भी बताया कि तीन दिन पहले उसके पति सतीश ने उसे बुरी तरह मारा था और सास-ससुर और देवरानी ने भी झगड़ा किया था।
3 अक्टूबर की सुबह, विनीता ने जहर खा लिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में नरसिंहपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। स्थिति बिगड़ने पर उसे डॉ. चौकसे के अस्पताल रेफर किया गया। जहां कुछ समय बाद उसकी मृत्यु हो गई।