E-Paperhttps://deniksamarthbhaskar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमटॉप न्यूज़देशमध्य प्रदेश

थाना ठेमी पुलिस द्वारा लगभग 3 किलों गांजा एवं दो गाजे के हरे पेड जप्त

थाना ठेमी पुलिस द्वारा लगभग 3 किलों गांजा एवं दो गाजे के हरे पेड जप्त

प्रधान संपादक धीरज विश्वकर्मा 

उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के ब्यापार, अबैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, गुण्डे एवं बदमाशों की धरपकड एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका के के निर्देशन में जिले में “आपरेशन प्रहार” चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है।

👉 *थाना ठेमी पुलिस द्वारा लगभग 3 किलों गांजा एवं दो गाजे के हरे पेड जप्त कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार:-* दिनांक 19.10.2024 को ठेमी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी भीकम सिंह पिता हेमराज लोधी उम्र 59 साल, निवासी ग्राम बम्होरी से 3 किलो 209 ग्राम गांजा जप्त किया गया है एवं उक्त प्रकरण में नन्हेलाल आ. सोबरन सिंह लोधी, उम्र 39 साल निवासी ग्राम धमना एवं चंदन सिंह आ. गोपाल सिंह पटेल, उम्र 35 साल निवसी ग्राम पोनिया सह आरोपी भी बनाया गया है। उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 483/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में आरोपी नेतराम आ. सुखमन लोधी उम्र 64 साल निवासी तिंदनी के कब्जे से दो हरे गांजे के पेड जिनका कुल वजन 3 किलो 100 ग्राम है जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 482/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।

👉 *मुख्य भूमिका :-* उक्त कार्यवाही में अनु. अधिकारी पुलिस गोटेगांव, श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठेमी निरीक्षक रत्नाकर हिग्वें, उनि सियाराम परिहार, सउनि राजेश तिवारी, सउनि देवीसिंह पाल, प्र.आरक्षक अवधेश पटेल, आरक्षक चंद्रप्रताप, आरक्षक दीपक राय, आरक्षक अरूण, आरक्षक नीरज डेहरिया एवं महिला आरक्षक कुमुद पाठक की मुख्य भूमिका रही है।

DENIK SAMARTH BHASKAR

हर खबर पर नजर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!