E-Paperhttps://deniksamarthbhaskar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमटॉप न्यूज़देशमध्य प्रदेश

थाना सुआतला के मामले में 7 वर्ष से फरार से इनामी स्थायी वारंटी गिरफ्तार।

*संपादक धीरज विश्वकर्मा*

*संपादक धीरज विश्वकर्मा*

 

जिले में अपराधों पर लगाम लगाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत फरार आरोपियों, गुण्डे वदमाश, लंबे समय से फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा जिले में विशेष टीमों का गठन किया जाकर लगातार धरपकड की जा रही है।

*थाना सुआतला के मामले में 7 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी पुलिस की गिरफ्त में :-* थाना सुआतला के मामले में 7 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी पुलिस की गिरफ्त में :- थाना सुआतला के अपराध क्रमांक 287/2217 धारा 341, 294, 327, 506, 325, 34 भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी अनिल महोबिया पिता उमेश महोबिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम बरमान जो विगत 7 वर्ष से फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक की ओर से इनाम की घोषणा की जाकर विशेष टीम का गठन किया गया था जिसके द्वारा मुखबिर के माध्यम से सूचनाएं एकत्रित कर एवं तकनीकी माध्यमों से पतासाजी कर दिनांक 08.11.2024 को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी है।
*फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका :-* फरार वारंटी अनिल महोबिया की गिरफ्तारी में एसडीओपी तेन्दूखेडा के मार्गदर्शन में चौकी बरमान से सहायक उप निरीक्षक सुमित तिवारी, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक आकाश, आरक्षक अनुराग, आरक्षक आशीष पटेल की मुख्य भूमिका रही है।

DENIK SAMARTH BHASKAR

हर खबर पर नजर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!