E-Paperhttps://deniksamarthbhaskar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifक्राइमटॉप न्यूज़दुनियादेशमध्य प्रदेश
Trending
गाडरवारा में आपसी रंजिश में युवक की हत्याः हमलावर अचानक आए, जान से मारकर भाग गए
युवक की हत्या
रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव
नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा शहर के पानी की टंकी के पास गुरुवार शाम एक युवक की हत्या कर दी गई। यह घटना नालंदा स्कूल के सामने हुई। जहां मृतक मधुर पिता विजय चौरसिया को आपसी रंजिश के कारण जान से मार दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हत्या उस समय हुई जब मधुर पानी की टंकी के पास मौजूद था। हमलावरों ने अचानक हमला कर उसे जान से मार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को हत्या का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।