हर्षित कौरव राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त पुलिस मित्र अपराध नियंत्रण एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार
हर्षित कौरव राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त
रिपोर्ट धीरज विश्वकर्मा
नरसिंहपुर न्यूज़ – पुलिस मित्र अपराध नियंत्रण एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन में हर्षित कौरव जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और समाज में होने वाली समस्याओं का समाधान तथा पुलिस का सहभागी बनकर यह काम करेंगे उनके काम इस प्रकार होंगे
जय भारत !!! जय हिन्द !!!
संगठन की कार्यप्राणी :
इसमें ट्रैफिक , बचाव कार्य, प्राथमिक उपचार संबंधित ट्रेनिंग शामिल है।अपराधों को रोकने में पुलिस की सहायता हेतु संकल्पित । कानून-व्यवस्था बनाएं रखने एवं यातायात नियमों की पालना में पुलिस का सहभागी । स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु विचारशील । राजकीय संपत्ति की सुरक्षा हेतु चिंताशील ।समाज के हितों के लिए कार्य करती हैं। समाज मैं बढ़ रहे अपराध को रोकने में पुलिस प्रशासन एवं जनता की मदद करना।
जीवन की सुरक्षा: संगठन का प्रमुख उद्देश्य है व्यक्तियों की जान और सुरक्षा की रक्षा करना। इसका अर्थ है कि हर व्यक्ति को जीवित रहने, जीने और सुरक्षित महसूस करने का अधिकार होना चाहिए।
मानवीय गरिमा: संगठन का उद्देश्य है मानवीय गरिमा और मानवीय सम्मान की प्रतिष्ठा करना। हर व्यक्ति को दिग्नित और अवमानित नहीं किया जाना चाहिए। यह सभी व्यक्तियों के लिए समान रूप से लागू होना चाहिए, अपने जाति, लिंग, धर्म, राष्ट्रीयता या किसी अन्य कारण से अलग नहीं होना चाहिए।
सामाजिक और आर्थिक विकास: संगठन का उद्देश्य है सामाजिक और आर्थिक विकास की गारंटी देना। इसमें विद्या, स्वास्थ्य, न्याय, रोजगार, आवास और मौलिक सुविधाओं तक पहुंच के अधिकार शामिल हैं।
समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ना : भ्रष्टाचार की रोकथाम में सर्वोत्तम व्यावसायिक प्रथाओं को सुदृढ़ करना, अनिवार्य धन शोधन विरोधी पाठ्यक्रमों के रूप में शिक्षा देना तथा जवाबदेही हमारी कार्य प्राणी में शामिल है।