नरसिंहपुर में ढाबे पर काम कर रही महिला से मारपीट: छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारा थप्पड़, बाल खींचे; VIDEO आया सामने
नरसिंहपुर में ढाबे पर काम कर रही महिला से मारपीट: छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारा थप्पड़, बाल खींचे; VIDEO आया सामने
रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में एक ढाबे पर काम करने वाली महिला के साथ मंगलवार को छेड़छाड़ और मारपीट हुई। महिला ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि ढाबे के पास रहने वाला युवक उस पर गंदी नजर रखता था। जब उसने इसका विरोध किया, तो युवक ने उसे गालियां दीं और ढाबे में घुसकर मारपीट की। महिला की शिकायत पर गाडरवारा थाने में युवक पर मामला दर्ज किया गया है।
झाड़ू-पोछा और खाना बनाने का काम करती है महिला
महिला ने बताया कि घटना 24 सितंबर दोपहर 3 बजे की है। पीड़िता ढाबे पर झाड़ू-पोछा और खाना बनाने का काम कर रही थी। आरोपी लकी कोरी ढाबे पर आया और उससे अनचाही बातचीत करने की कोशिश की। जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके हाथ पकड़कर अभद्र व्यवहार किया। महिला के मना करने पर लकी कोरी ने गालियां दीं और थप्पड़ मारकर उसके बाल खींचे, जिससे उसे चोट आई।
इस दौरान ढाबे पर काम करने वाले अन्य कर्मचारियों, रामभरोसे और दुर्गेश नौरिया ने इस घटना को देखा और बीच-बचाव किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
महिला ने मंगलवार शाम को ही गाडरवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही घटना का वीडियो भी पुलिस को दिया है, जिसमें आरोपी महिला के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहा है।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें धारा 74, 75(1)(1), 296, 115(2) और 351 (3) शामिल हैं।
गाडरवारा एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला (35) ढाबे पर झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती है। वहीं धबर के सामने एक लकी कोरी नाम का व्यक्ति रहता है। वीडियो में वह महिला से मारपीट कर रहा है। महिला ने शिकायत में छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मारपीट के साथ छेड़छाड़ की धाराएं भी लगाई गईं हैं। आरोपी अभी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।