नरसिंहपुर के NH-44 पर टमाटर से भरा ट्रक पलटाः आंध्रप्रदेश से दिल्ली जा रहा था ट्रक; टमाटर लूटने पहुंचे राहगीर
नरसिंहपुर के NH-44 पर टमाटर से भरा ट्रक पलटाः आंध्रप्रदेश से दिल्ली जा रहा था ट्रक; टमाटर लूटने पहुंचे राहगीर
रिपोर्ट सचिन श्रीवास्तव
नरसिंहपुर जिले के एनएच-44 पर शुक्रवार को आंध्र प्रदेश से दिल्ली जा रहा टमाटर से भरा एक ट्रक एचआर 74 ए 9448 पलट गया। यह हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर एक कार ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान सामने से आई कार को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिससे ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें भरे सारे टमाटर हाईवे पर बिखर गए। जिन्हे लूटने के लिए राहगीर पहुंच गए।
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को संभाला। हाईवे पर बिखरे टमाटरों को लूटने के लिए आसपास के राहगीर वहां इकट्ठा हो गए, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ दिया। हादसे में ट्रक चालक और हेल्पर को मामूली चोटें आईं। इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया।कार चालक की शिकायत पर मामला दर्ज
मामले को लेकर सिंहपुर चौकी प्रभारी आशीष कुमार धुर्वे ने बताया कि कार चालक की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। जबलपुर निवासी कार चालक ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह परिवार के साथ करेली की ओर जा रहे थे।
ब्रेकर आने पर कार को धीमा किया, इसी दौरान ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।